खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के द्वारा त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद भारी उत्साह के साथ गले से गले मिल कर मनाया गया। क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बरही, बलडीहा, जयनगर शहर, जयनगर बस्ती, बैरा, यूनियन टोल, देवधा, बेला आदि स्थानों पर स्थित ईदगाहों को विशेष रूप से साफ सफाई कर रंगाई-पोताई कर सजाया गया था, जहां काफी संख्या में जुटे अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शनिवार की सुबह बकरीद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले मिलकर आपसी सौहार्द एवं भाईचारा से रहने का संदेश दिया। इस दौरान थाना क्षेत्र के सभी ईदगाहों पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई थी।
नमाज समाप्त होने पर इस्लाम धर्मावलंबियों ने पूरे विव के साथ भारत में अमन, शांति व आपसी भाईचारा को लेकर अल्लाह से दुआ मांगी। नमाज पढ़ने के बाद सभी उम्र के लोगों ने सभी मनमुटाव को भूल कर एक दूसरे के गले लग कर ईद की मुबारकबाद पेश की।
मौके पर इस्लाम धर्मावलंबियों ने कहा कि बकरीद का तात्पर्य सिर्फ कुर्बानी देना ही नही, बल्कि खुदा के समक्ष अपनी अजीज इच्छाओं एवं भावनाओं को समर्पण करने का पर्व है।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।