खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के फुलपरास के विधायक सह सूबे के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर घोघरडीहा रेलवे स्टेशन पर बहुमार्गीय पुल निर्माण कराए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि घोघरडीहा रेलवे स्टेशन व्यावसायिक एवं आवागमन की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेशन है। इस बहुमार्गीय पुल के निर्माण होने से जहां इस क्षेत्र का समग्र विकाश सुनिश्चित होगी। वही यह पुल हनुमान चौक से लेकर ब्रह्मपुर तोलाठ मधेपुर, कतैया तक के मार्ग को जोड़ते हुए स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित यातायात का माध्यम होगा। पत्र में उन्होंने कहा कि पुल निर्माण के लिए रेलवे के पास आवश्यक जमीन भी उपलब्ध है। क्षेत्र के लोगों के लिए यह चिर परिचित मांग रही है।