खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड संख्या-22 स्थित संसार पोखरा के पास स्थित पप्पू पासवान के एस्बेस्टसनुमा घर पर शुक्रवार की दोपहर आई तेज आंधी-पानी में हर घर नल का जल के जलमीनार की पानी टंकी उड़कर गिर गई, जिससे व ह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस संबंध में पप्पू पासवान ने बताया कि पानी टंकी गिरने से उनके घर के 7 एस्बेस्टस टूट-फुटकर बर्बाद हो गये। उन्होंने बताया कि उनके घर के बगल में जहां जलमीनार अधिष्ठापित है, वह नगर पंचायत बनने से पूर्व कटैया पंचायत के वार्ड संख्या-5 का अस्तित्व था। जलमीनार का अधिष्ठापन पूर्व की कटैया पंचायत के वार्ड संख्या-3 में होना था, लेकिन, उस समय उक्त वार्ड में इसके लिए जगह नहीं मिलने की स्थिति में वार्ड संख्या-5 में जलमीनार के अधिष्ठापन के लिए अपनी निजी जमीन दे दी।