खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत खीरी गांव निवासी मोहम्मद आज़ाद के 20 वर्षीय बेटे मोहम्मद सोयल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मोहम्मद सोयल एक फेरी व्यवसायी था, जो गांव-गांव जाकर चूड़ियाँ बेचने का काम करता था। घटना बुधवार शाम की है, जब वह मोटरसाइकिल से सुल्तानगंज अपने चाचा मोहम्मद असीम के पास किसी काम से जा रहा था। उसी दौरान अकबरनगर के श्रीरामपुर पेट्रोल पंप के पास एक तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि मोहम्मद सोयल सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक का पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।मोहम्मद सोयल अपने तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। वह अपने घर का सहारा था और फेरी लगाकर चूड़ी बेचने से ही परिवार की जीविका चलाता था। उसकी असमय मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
उन्होंने कहा, “मेरा बेटा ही घर चलाता था। अब हम किसके सहारे जिएंगे प्रशासन दोषी को सज़ा दे। चाचा मोहम्मद असीम ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना एक दोस्त के फोन से मिली जब तक वे अस्पताल पहुंचे, तब तक सोयल की हालत गंभीर हो चुकी थी। मायागंज अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। शाहकुंड पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को शाहकुंड थाना में जब्त कर लिया है। वाहन मालिक से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, ट्रक का भारी पहिया सिर और छाती पर चढ़ने की वजह से युवक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पीड़ित परिवार को मुआवज़ा और न्याय दिलाया जाए।