खबर दस्तक
मधुबनी/खुटौना :
बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय नजर आ रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम मधुबनी जिले के खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार और ललमनियां थानाध्यक्ष विपिन कुमार यादव ने अपने अपने क्षेत्र में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्षों की अगुवाई में पुलिस बल के साथ बाजार, मुख्य चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में भ्रमण कर लोगों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने आम लोगों से पर्व के दौरान अफवाहों से बचने और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बकरीद को लेकर इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है, और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि त्योहार हर किसी का है, और इसे मिल-जुलकर शांतिपूर्वक मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।