खबर दस्तक
मधुबनी/मधवापुर :
बकरीद पर्व की पूर्व संध्या मधुबनी जिले के साहरघाट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाली। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, राजस्व अधिकारी पंकज कुमार व एसएसबी के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलते हुए अम्बेडकर पार्क, राम जानकी चौक, बाजार, नेताजी चौक, बसवरिया, उत्तरा, बैंगरा, पिहवाड़ा, मिनती, रतौली, अवारी, तरैया और बाड़ाटोल एवं अन्य स्थानों से गुजरते हुए पुनः देर शाम थाना परिसर पहुंचा। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व आपसी भाईचारा एवं शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।
किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही। ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर हैं।
फ्लैग मार्च में थाना के एसआई अमोद कुमार सिंह, हर्ष राज, नवीन कुमार, अजीत कुमार, शिव चरण यादव और चालक सिपाही शशि रंजन शर्मा के अलावे एसएसबी के जवान एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।