खबर दस्तक
नेपाल/जनकपुरधाम :
मिश्री लाल मधुकर
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री तथा नेकपा एकीकृत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल को विशेष अदालत में भ्रष्टाचार का मुकदमा दायर होने के बाद उसे संसद पद से निलंबन किया गया है। गुरुवार को अख्तियार आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व कानून मंत्री प्रेम कुमार सिंह सहित तेरह लोगो पर बिशेष अदालत में मुकदमा दायर किया गया है। काभ्रे में पतंजलि योग पीठ तथा आयुर्वेद कंपनी की जमीन में हदबंदी में 18करोड़ से अधिक का हेराफेरी का आरोप लगा है।