खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर
बकरीद पर्व त्योहार विधि व्यवस्था के मद्देनजर को लेकर जयनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीएम दीपक कुमार और डीएसपी विप्लव कुमार अनुमण्डल प्रशासन के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम दीपक कुमार ने किया गया बैठक में प्रशासन के द्वारा उपस्थित लोगों से बकरीद पर्व और नवाज स्थलों की विस्तृत जानकारी ली गई और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों समाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोंगो ने भाग लिया। प्रशासन के द्वारा बकरीद पर्व बकरीद पर्व शांति पूर्वक एवं आपसी भाई चारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में पर्व त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों को किसी तरह की कोई कठिनाई हो, तो जानकारी साझा करें।
विधि व्यवस्था बनाये रखने में सभी से सहयोग की अपील करते हुए बकरीद पर्व पर कुर्बानी पर्दे में करने की बात कही गई। सभी ईदगाहो नवाज स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेगें। क्षेत्र में पुलिस बल के द्वारा विशेष रूप से गस्ती किया जायेगा। शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट करने विधि व्यवस्था भंग करने और अफवाह फैलाने वालों पर चिन्हित कर करवाई की जाएगी। सादे लिवास में भी प्रशासन तैनात रहेंगे और क्षेत्र भर्मण करते रहेंगे। विधि व्यवस्था बनाये रखने में सभी से सहयोग की अपील की गई है। विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर चिन्हित कर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एसडीएम दीपक कुमार, डीएसपी विप्लव कुमार, थाना अध्यक्ष अमित कुमार, अनुपम कुमारी, अनिरुद्ध ठाकुर,अरविंद तिवारी, पवन यादव, भूषण सिंह, संतोष कुमार मंडल, मो.जहांगीर, मो. अताउर रहमान, मो.जिलानी आजाद, कारी यादव, गुड्डू साह, श्रवण साह, अरुण कुमार यादव, मो.कलीम, मो.चांद, मो.मुस्तफा, मो.खलील समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।