खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ चानपुरा स्थिति एसके चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में कृषि विकास एवं टिकाउपूर्ण तथा गुणवत्तायुक्त कृषि हेतु पूर्व से चल रहे पंद्रह दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाणपत्र वितरण किया गया, साथ ही चयनित नये बैज के प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ एसडीएम शारंग पाणि पांडेय एवं संस्थान के अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी समेत अन्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार पाग व दोपट्टे से सम्मानित किया गया।
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि आज की परिस्थिति में खेती को लाभकारी बनाने हेतु कृषि लागत को घटाने की दिशा में संतुलित उर्वरक का व्यवहार आवश्यक है, ताकि मृदा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ने के साथ गुणवत्तायुक्त और टिकाउपूर्ण खेती हो सके। इस प्रशिक्षण के बाद उर्वरक एवं बीज विक्रेता भी किसानों को सही रूप से उर्वरक एवम बीज के प्रयोग के बारे में सही और सटीक जानकारी देने का काम करेंगे।
वहीं डॉ. चौधरी ने बताया कि संस्थान के स्तर के कृषि विकास के लिये किसानों का रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रायः होता रहा है, जिसका उपयोग कर इस इलाके के आस-पास के लोग बेहतर तरीके से खेती कर अपनी माली हालत में सुधार कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण से बहुत से बेरोजगार यूवक उर्वरक एवं बीज का अनुज्ञप्ति प्राप्त कर रोजगारोन्मुख हो सकेंगे, साथ ही पूर्व के उर्वरक एवं बीज विक्रेता अपने अनुज्ञप्ति का रिन्युअल करा सकेंगे। कार्यक्रम में मौजूद वरीय वैज्ञानिक डॉ. मंगलानंद झा ने कहा कि नये बैज के प्रशिक्षुओं को इस प्रशिक्षण के माध्यम से मिट्टी के प्रकार, उसकी संरचना, उसमें उपलब्ध खनिज तत्व, अम्लीय तथा क्षारीय मिट्टी का सुधार, मिट्टी जांच के लिये मृदा नमूना लाने की वैज्ञानिक विधि, बीज का प्रकार एवं बीजोत्पादन की वैज्ञानिक विधि, विभिन्न तरह के उर्वरक एवं उपलब्ध विभिन्न रासायनिक तत्व, पौधों के लिये आवश्यक पोषक तत्व, वर्मी कंपोस्ट, हरी खाद व फसलों के रोग के निदान समेत कृषि से जुड़ी अन्य जानकारी संस्थान के द्वारा दी जायेगी।
इस मौके पर उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी प्रमोद कुमार झा, राकेश सिंह यादव, अरविंद कुमार, डॉ. देवेंद्र कुशवाहा, विक्की ठाकुर, विकास ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, राम बालक, गजेंद्र राम, संजना कुमारी, कंचन, किरण, गिरिजा कुमारी, मेनुका तिवारी, ईश्वरनाथ झा, परमानंद झा समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।