खबर दस्तक
मधुबनी/मधवापुर :
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मधुबनी जिले के मधवापुर में जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम के साथ-साथ पौधा रोपण किया गया। मौके पर जीविका बीपीएम अजय शंकर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण में जीव-जंतु, पेड़-पौधे, जल और वायु सभी शामिल हैं। गलत तरीके से पर्यावरण का दोहन जन-जीवन को प्रभावित कर रहा है। वृक्ष हमारे वातावरण को स्वच्छ रखते हैं, जिससे हमें शुद्ध हवा और पानी मिलता है।
पौधे हमें कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं, फल, सब्जियां, अनाज और अन्य खाद्य पदार्थ प्रदान करते हैं, जो हमारे शरीर के लिए आवश्यक पोषण तत्व है। पौधा कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित हमारे लिए ऑक्सीजन प्रदान करते है। इसीलिए अपने जीवन में अधिक-से-अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण बचाव में अपना योगदान दें।
इस मौके पर संकुल संघ अध्यक्ष ललिता देवी, मिली देवी, ममता कुमारी, नेहा कुमारी, कार्यालय सहायक धीरज कुमार शर्मा, चन्दन कुमार, मुकेश कुमार, रुबीना खातून और सरिता कुमारी समेत दर्जनों जीविका दीदी उपस्थित रहे।