खबर दस्तक
कैमूर :
जिले के माँ मुंडेश्वरी सभागार में मंगलवार को दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनोज कुमार ने किया। इस बैठक में बक्सर सांसद श्री सुधाकर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, तथा जिले के अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त बैठक का उदेश्य जिले में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना।विकास कार्यों में आ रही अड़चनों की पहचान और समाधान करना।
पंचायत स्तर तक लाभकारी योजनाओं के पहुँच की सुनिश्चितता व सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास को गति देना था। बैठक में सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा “जनकल्याण के हर कार्य में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो। विकास के असली मायने तभी हैं जब अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार योजनाओं का लाभ पहुँचे।”
उन्होंने यह भी कहा कि लोक केंद्रित भावना से कार्य करते हुए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए ताकि जनता को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल सके। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, रोजगार, और कृषि से जुड़ी सभी योजनाओं का धरातलीय कार्य समय पर और पारदर्शिता से हो। बैठक में पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, पीएमGSY, मनरेगा, और अन्य योजनाओं की प्रगति, पंचायतों में कार्यान्वयन की निगरानी इत्यादि के मुद्दों को उठाया गया। बैठक में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याएं एवं सुझाव साझा किए, जिन पर अधिकारियों ने अमल का भरोसा दिया। जिला प्रशासन द्वारा कई बिंदुओं पर कार्रवाई हेतु त्वरित निर्देश भी जारी किए गए।