खबर दस्तक
मधुबनी / लखनौर :
बकरीद पर्व के मद्देनज़र बुधवार को लखनौर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी रितु सोनी ने की, जबकि थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह चौकस और सतर्क है।
उन्होंने कहा कि बकरीद को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए तथा किसी भी तरह की अफवाह या संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाए। थानाध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी असामाजिक तत्व की सूचना तुरंत पुलिस को दें, और आश्वस्त किया कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी तथा त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर राम प्रसाद यादव, जगदीश कुमार, फुलदेव यादव, बैद्यनाथ मुखिया, विजय कुमार यादव, मोहम्मद अख्तर एवं उपेंद्र चौपाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।