खबर दस्तक
मधुबनी/मधवापुर :
पटना के बापू सभागार में आठ जून को आयोजित सूंड़ी अधिकार महासम्मेलन की सफलता के लिए बिहार के सभी प्रखंड के पंचायत और गांव स्तर पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मधवापुर प्रखंड के साहरघाट स्थित गामी टोल में सूंड़ी समाज का बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद अजय भगत ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी युवा नेता उमा नायक, अमित गामी, संतोष गामी, महाजन गामी, मनोज गामी, गुड्डू गामी, सज्जन नायक, भाविश नायक, कुशे गामी, संजीव गामी, अशोक गामी, नवीन गामी, दिनेश गामी और जयप्रकाश गामी समेत सैकड़ों सूड़ी समाज के लोग उपस्थित हुए।
अजय भगत ने कहा कि सुंडी समाज को अति पिछड़ा कोटि में शामिल करने राजनीतिक भागेदारी सुनिश्चित करने हेतु सरकार पर दबाव बनाने लिए महासम्मेलन का आयोजन पटना में किया जा रहा है, जिसके लिए पूर्व से लड़ाई लड़ी जा रही है। इसीलिए हम सुडी समाज को चट्टानी एकता का परिचय देना होगा। इस कार्य को लिए हम लोगों को भारी संख्या में आठ जून को पटना के बापू सभागार में अपनी उपस्थिति दर्ज करना होगा।
वहीँ, उमा नायक ने पटना के बापू सभागार में आयोजित सूड़ी अधिकार महासम्मेलन में अधिक से अधिक समाज के लोगों को जाने का अपील किया, साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि बैठक में हुए निर्णय को सुंडी समाज के हर घर में पहुंचाने और जागृत करने का कार्य करेंगे।