- त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का अपील
खबर दस्तक
मधुबनी/मधवापुर :
मधुबनी जिले के साहरघाट थाना परिसर में बकरीद को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया। इस दौरान बैठक में हिस्सा लेने के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
मौके पर थानाध्यक्ष ने बैठक में बकरीद पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील करते हुए बताया कि त्योहार के दौरान असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। बकरीद पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। ऐसे अवसरों पर आपसी सौहार्द को तोड़ने के लिए तरह-तरह की अफवाह भी फैलायी जाती है। ऐसी अफवाहों को नजरअंदाज करते हुए उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। शांति समिति की बैठक में जुटे दोनों समुदाय के सदस्यों ने अन्य साल की भांति त्योहार शांति पूर्वक मनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर मुनेश्वर ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद यादव, अमूल्य रत्न ठाकुर, राम प्रसाद साह, दिलीप ठाकुर, मो. हुसैन, मो. एहसान, आशुतोष आनंद, बिल्टु मंडल, मुन्ना चौधरी, श्रवण यादव, बेचन सहनी, प्रदीप यादव, मो. आरिफ, मो. मोतीबुल, मो. आशिक, अपर थानाध्यक्ष मो. शमीम, एसआई आमोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, शिव चरण यादव, पीएसआई अजीत कुमार, दफेदार सुरेश पासवान, चौकीदार राज किशोर पासवान, भिखारी पासवान, फेकन पासवान, संजीत और चालक सिपाही शशि रंजन शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।