खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के हरिशबाड़ा गांव निवासी चंदन कुमार ने स्थानीय अंचल अधिकारी को एक आवेदन देकर गांव के ही तेतर यादव के पुत्र देवेंद्र यादव और राजेंद्र यादव के द्वारा बल पूर्वक सड़क और गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण कर बांस-बल्ला और सीमेंट के खुट्टा लगाकर निर्माण कर रहे घर पर रोक लगाने के साथ अतिक्रमण मुक्त को लेकर गुहार लगाया है। उन्होंने सीओ को दिए आवेदन में दर्शाया हैं कि गांव के ही देवेंद्र यादव और राजेंद्र यादव दोनों भाई मौजे हरिशबाड़ा कन्हौली सीमा से सटे सड़क और आम गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण कर अपना गृह निर्माण कार्य कर रहा है। गृह निर्माण नही करने की कहने पर दोनों भाई के द्वारा मारपीट करने पर उतारू हो जाते है।
वहीं, गृह निर्माण कार्य करने से आम रास्ता अबरुद्ध हो रहे है।