खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर में जनता दल यूनाइटेड के युवा जिलाध्यक्ष संतोष साह ने जयनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-13,थानाटोल निवासी कैलाश पासवान को युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।
इनके जिला उपाध्यक्ष बनने पर जिला प्रभारी डॉ राम प्रवेश पासवान, जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सह जदयू के वरिष्ठ नेता कैलाश पासवान, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, शिवशंकर ठाकुर समेत अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें जिला उपाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
इस मौके पर युवा जनता दल यू के जिला अध्यक्ष संतोष साह ने कहा कि कैलाश पासवान को मधुबनी का युवा जिला उपाध्यक्ष पुनः नियुक्त किया गया है। उनकी पुनः नियुक्ति पार्टी के प्रति उनकी सेवा भावना, देश भक्ति व निष्ठा को देखते हुए की गई है।
बता दें कि कैलाश पासवान कई वर्षों से सक्रिय राजनीति से जुड़े हैं। इससे पूर्व वे युवा जदयू के जिला महासचिव एवं जिला उपाध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके है।
कैलाश पासवान कई वर्षों से पार्टी के वफादार सिपाही एवं जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं। उनमें सांगठनिक क्षमता कूट-कूट कर भरी हुई है, जिससे पार्टी संगठन को और भी अधिक मजबूती मिलेगी और जनाधार में वृद्धि होगी।
कैलाश पासवान को पुनः जदयू का युवा जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
वहीं नव मनोनीत जिला उपाध्यक्ष कैलाश पासवान ने कहा कि बढ़-चढ़ कर पार्टी संगठन को मजबूती देगें।