खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में सोमवार को प्रखंड के महात्मा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में नि:शुल्क जय महाकाल फिजिकल एकेडमी का शुभारंभ किया गया। एकेडमी की विधिवत रूप से समाजसेवी दिलीप कुमार, अरुण कुमार यादव के द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान एकेडमी के संचालक महेश कुमार यादव ने बताया कि एकेडमी के माध्यम से प्रत्येक दिन सुबह 4:30 से 7:30 तक वहीं संध्या 4:30 से 6:30 तक युवक युवती को फिजकली रूप से कुशल प्रशिक्षक के देख रेख में तैयारी किया जाएगा।
वहीं, उदघाटन के दौरान मौके पर मौजूद समाजसेवी दिलीप कुमार ने कहा कि नि:शुल्क यह एकेडमी प्रखंड क्षेत्र के लिए एक मिल की पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि खासकर ग्रामीण परिवेश के युवक और युवती के लिए फिजकली एकेडमी की सुरुआत होने से खासे फायदा मिलेंगे।
इस मौके पर प्रशिक्षक प्रह्लाद कुमार, कृष्ण कुमार, मनीष कुमार, अंकित कुमार, रूपेश कुमार, जीवनाथ कुमार, हरिशंकर कुमार, लालू यादव सहित अन्य मौजूद थे।