खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के कन्हौली मल्लिक टोल में पूर्व की जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में मारपीट की घटना में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों पक्ष के सभी जख्मियों को तत्काल स्थानीय पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज हेतु चारो जख्मियों को सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। जख्मियों का फर्द बयान दर्ज करने थाना पुलिस सदर अस्पताल मधुबनी पहुंची है। जानकारी अनुसार कन्हौली मल्लिक टोल निवासी शिव साह एवं राजा सहनी के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चला आ रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
सोमवार को दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर अचानक झड़प हो गई, जिसमें एक पक्ष के राजा सहनी एवं उनकी पत्नी राजो देवी तथा दूसरे पक्ष के राज कुमार साह एवं मुन्ना कुमार दोनों के पिता शिव साह जख्मी हो गए। मारपीट के क्रम में एक राउंड फायरिंग होने की बात भी कही जा रही है। किन्तु फायरिंग किसके द्वारा की गई यह पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि किसी जख्मी के शरीर पर कहीं गोली के भी निशान नहीं हैं। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ सदर टू मनोज कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। वहीं, स्थानीय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोनों पक्ष का फर्द बयान लिया जा रहा है।