खबर दस्तक
मधुबनी / फुलपरास
फुलपरास क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर खोपा चौक के समीप झाड़ी की छंटाई नही होने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा जो झाड़ियाँ लगाई गई हैं, उसमें से एक झाड़ी एक दिशा में बहुत अधिक बड़ी हो गई है। यह झाड़ी सड़क पर चल रहे वाहन/ट्रैफिक को देखने में बाधा उत्पन्न कर रही है।
इससे सामने से आ रहे वाहनों के लिए पूरी विजिबिलिटी नहीं मिलती है। जिससे यहां आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने एनएचएआई के अधिकारियों से निवेदन किया है कि उक्त स्थान पर लगी झाड़ियों की जल्द से जल्द छंटाई करवाई जाए। ताकि आमजन सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सकें और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।