खबर दस्तक
भागलपुर
भागलपुर, कुप्पाघाट संत महर्षि मेंहीं के जीवन, विचार और व्यक्तित्व को समर्पित फिल्म ‘मेही’ का ट्रेलर आज भागलपुर स्थित संत मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट में भव्य रूप से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह सिर्फ फिल्म नहीं है ऋषि और संत की गाथा है और इसे अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। वहीं अपने संबोधन में कहा कि भागलपुर जिला को एक नई दिशा और दशा देने का काम करेंगे।फिल्म की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप का भी लोकार्पण किया गया। फिल्म का निर्देशन दीपक साह ने किया है और इसे सुधांशु दुबे ने लिखा है।
‘मेही’ फिल्म की टैगलाइन “एक विचार, एक व्यक्तित्व” संत मेंहीं के जीवन-दर्शन और सामाजिक योगदान को समर्पित है। फिल्म संत मेंहीं के आध्यात्मिक संदेश, साधना पद्धति और समाज कल्याण के कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास है।
लॉन्चिंग के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में फिल्म के निर्देशक दीपक साह ने बताया, “यह फिल्म केवल एक जीवन कथा नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है, जो वर्तमान पीढ़ी को संत मेंहीं जी के विचारों से जोड़ेगी। हमने प्रयास किया है कि उनकी शिक्षाओं को सरल और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जाए।
”इस अवसर पर कुप्पाघाट आश्रम के महामंत्री दिव्य प्रकाश जी ने कहा, “यह आश्रम के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। इस फिल्म, वेबसाइट और ऐप के माध्यम से संत मेंहीं जी के विचारों का प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा।”फिल्म ‘मेही’ जल्द ही देशभर में रिलीज की जाएगी और आपके नजदीकी सिनेमा घरों में देखने को मिलेगा। ऐप और वेबसाइट के माध्यम से संत मेंहीं के प्रवचनों, रचनाओं और जीवन दर्शन से भी जुड़ सकेंगे। इस ऐप में ईबुक, ऑडियो बुक, ई पत्रिका, किडजॉन कैटिगरी है। जिससे लोगों के जीवन में काफी परिवर्तन होगा। यह फिल्म उन सभी श्रद्धालुओं और आध्यात्मिक साधकों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगी जो संत मेंहीं जी की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार करेगा।