खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर सुल्तानगंज शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में जयसवाल समिति के द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम में मंच संचालन संजय चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अरविंद चौधरी,शेखर चौधरी,गोपाल चौधरी, कपिलकांत भगत, शेखर चौधरी,अजीत जयसवाल,महेश चौधरी, रवि चौधरी,सन्नी चौधरी , अमित कुमार जयसवाल शामिल थे।कार्यक्रम के दौरान क्लास 10,11,12 के प्रथम स्थान आने वाले छात्र एवं छात्राओं के साथ जरुरत मंद छात्र एवं छात्राओं व सरकारी नौकरी में हुए सफल छात्र एवं छात्राओ को भी पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि समाज के छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार देकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। जो छात्र एवं छात्राएं परिक्षा देकर सफल होते है उन्हें जयसवाल समिति के द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जाता है। इस दौरान जयसवाल समिति के सदस्य एवं छात्र एवं छात्राएं मौजुद थे।