- पुलिस को पीड़ित ने दिया आवेदन
- बाइक बरामदगी की लगाई गुहार
खबर दस्तक
मधुबनी/हरलाखी
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर एक युवक से बाइक छीनतई का मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार की शाम की है, जब पीड़ित भरोस मंडल, जो पिपरौन गांव के वार्ड संख्या-7 निवासी हैं, फुलहर स्थित बाघतराघ मंदिर के पास गए थे। तभी एक बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और उनकी बाइक छीन ली। भरोस मंडल ने हरलाखी थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि वह संजय कुमार के साथ अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी दो युवक एक बाइक पर आए और उनकी बाइक की चाबी मांगी। जब चाबी देने से इंकार किया गया, तो अपराधियों ने पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे उन्होंने चाबी सौंप दी और अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने हरलाखी थाना को सूचना दी और लिखित आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई। इधर घटना के बाद जन सुराज के नेता मो मुस्तफा ने कहा हरलाखी थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में हैं। पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है।