MADHUBANI/ JAYNAGAR :
खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर के सेलरा में खजौली विधानसभा के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर के द्वारा तेजस्वी यादव द्वारा एतिहासिक योजना के संदर्भ में प्रकाशित पोस्टर रुपी कैलेंडर का वितरण कर जनता के बीच वितरित कर राजद की योजनाओं की जानकारी साझा किया। उन्होंने लोगों को बताया गया कि यदि आपका वोट रूपी ताकत आशीर्वाद के तौर पर तेजस्वी यादव को प्राप्त होता है, तो सरकार बनते ही माई-बहन मान योजना के तहत प्रत्येक महिने प्रत्येक महिला को 2500 रुपये की राशी दी जायेगी।
वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, विधवा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह किया जायेगा।
इस मौके पर राजद युवा नेता सचिन चौधरी, राजद नेता अमित यादव, सेवानिवृत्त फौजी शिवनारायण यादव, जगदीश यादव, सरपंच बिनोद यादव, लक्ष्मी पासवान सहित अन्य मौजूद थे।