MADHUBANI NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी में उत्कृष्ट मध्य विद्यालय,जितवारपुर में प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभागीय निर्देश के अनुसार शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी वर्ग शिक्षक अपने-अपने वर्ग में अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत कर बच्चों और अभिभावकों के साथ संगोष्ठी किये। इस महीने के अंतिम दिन आयोजित इस बैठक का थीम- ‘पढेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम’ था।
प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने में अभिभावकों की अहम भूमिका होती है। गर्मी की छुट्टी को छात्र किस तरह से रचनात्मक बना सकेंगे इस पर भी विस्तार से जानकारी दी गयी। बच्चे इस छुट्टी में पढाए गये पाठ का पुनरावृत्ति करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को सभी विषयों का गृहकार्य दे दिया गया है। अभिभावक गण हर घर एक पाठशाला के अंतर्गत छात्रों के लिए घर में पढ़ने का एक कोना विकसित कर देखरेख करते रहेंगे। अंत में सभी अभिभावकों को विद्यालय आने और संगोष्ठी में सहभागिता देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संगोष्ठी का समापन किया गया।
संगोष्ठी में विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार राय, शिक्षिका रेणु कुमारी प्रथम, चन्द्र लता कुमारी, रेणु कुमारी द्वितीय, संगीता कुमारी रजक, प्रियंका कुमारी, शिक्षक मो. रुहुल्ला, भूपेंद्र प्रताप सिंह, जीनत परवीन, उम्मे हबीबा एवं शिक्षा सेवक दीपक कुमार सहित अभिभावक गण भाग लिए।