KAIMUR NEWS :
कैमूर / भभुआ (ब्रजेश दुबे) :
बिहार मे इसी साल 2025 मे विधानसभा का चुनाव होने वाला है। सभी प्रत्याशी चुनाव की तैयारी मे जुट गए हैं। इसी दौरान कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से आलोक कुमार सिंह को चुनाव लड़ाने की जनता कह रही है। श्री सिंह भी मूड बना ही चुके है। इसी दरमियां आलोक कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र मे चौतरफा विकास के लिए जनता की मांग पर मै चुनावी समर मे कमर कर चुका हूं ताकि चैनपुर विधानसभा के युवाओं का सपना साकार हो सके, बता दे की चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से कई बार भाजपा से विधायक व मंत्री पद पर आसीन रह चुके ब्रजकिशोर बिंद से चैनपुर का विकास कोसों दूर रहा।

उसके बाद बसपा के टिकट पर चैनपुर विधानसभा से चुनाव लड़े मोहम्मद जमा खान और चुनाव में जीत दर्ज किया। चुनाव जीतने के बाद जमा खान ने बसपा छोड़ जदयू एनडीए का दामन थाम लिया और एनडीए सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के पद पर आसीन भी है। तब चैनपुर विधानसभा के जनता को आस ही नही बल्कि उम्मीद लग गई की लग रहा है चैनपुर विधानसभा का पूरा विकास अब हो कर रहेगा लेकिन फिर वही कहानी विकास कोसो दूर रह गया है।
आपको बता दें कि चैनपुर विधानसभा के मतदाताओं के कहने पर इसी अधूरे विकास को देखते हुए चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड के भगवानपुर गांव के आलोक कुमार सिंह चुनाव लड़ने की तैयारी कर लिए हैं। क्योंकि जिस तरह उन्होंने बिना जनप्रतिनिधि बने ही लोगों के बीच जाकर जनता की सेवा कर रहे हैं और लोगों की समस्याएं दूर करते रहते हैं। खासतौर से युवाओं को सम्मान देते हुए युवाओं के मनोबल को बढ़ाते रहते हैं। उसको देखते हुए जनता उनको इस बार चैनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित कर रही हैं।
- क्या है आलोक कुमार सिंह का मुख्य चुनावी मुद्दा?
आलोक कुमार सिंह ने बताया कि उनका को मुख्य चुनावी मुद्दा नहीं है, जनता के सभी मुद्दे उनके मुख्य हैं। लेकिन अपने चैनपुर विधानसभा क्षेत्र को सड़क, बिजली, स्वास्थ, शिक्षा,पानी और बेरोजगी दूर करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। श्री सिंह ने बताया कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का अगर आशीर्वाद मिलता है तो मैं चैनपुर विधानसभा क्षेत्र का चौतरफा विकास करके दिखा दूंगा। ताकि आने वाला समय में चैनपुर विधानसभा में चहुओर विकास के प्रति मेरा लोग नाम लेगे क्योंकि कई पार्टियों के प्रतिनिधि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं और मंत्री भी बन चुके हैं और हैं भी, लेकिन चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में आज भी क्षेत्र के जनता शुद्ध पानी,बिजली, बेहतर सड़क और स्वास्थ्य सुविधा के लिए तरस रही है।
श्री सिंह ने कहा कि कहा जाता है कि आज हमारा देश और राज्य डिजिटल जमाना में चल रहा है। लेकिन आज भी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के अधौरा में लोग शुद्ध पानी के लिए तरसते हैं। स्वास्थ सेवा के लिए तरसते हैं। वहीं आलोक कुमार सिंह ने कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं अधौरा में लोगों को और भी बेहतर सुविधा प्रदान कराऊंगा और चैनपुर विधानसभा के अंदर चहुंओर बेहतर स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी और टॉवर का प्रबंध करा कर रहूंगा। ताकि क्षेत्र का विकास हो और इस इलाके को पर्यटक स्थल बनाया जा सके। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में इसी क्षेत्र के मंत्री होने के बाद भी आज तक मुंडेश्वरी माता मंदिर में रोपवे का काम नहीं किया गया, जो कि कई वर्षों पहले ही पास हो चुका है। मैं कहना चाहता हूं कि अगर मैं जीत गया तो वह सभी कार्य अपने क्षेत्र में कर दूंगा जो जनता हमेशा मेरे कार्यों को याद करती रहेगी। क्षेत्र में विकास नहीं होने के कारण ही इस बार जनता मन बना चुकी है कि इस बार चैनपुर विधानसभा क्षेत्र को नए चेहरे की जरूरत है।
वही चैनपुर विधानसभा के लोगों का कहना है कि हम लोगों के क्षेत्र के विधायक मंत्री बने और आज भी जो विधायक हैं वे मंत्री हैं इसके बावजूद भी चैनपुर विधानसभा मुलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में पूरे कैमूर जिले में सबसे पिछले पायदान पर है। आज चैनपुर विधानसभा के अधौरा जैसे पहाड़ी इलाके में न टावर की सुविधा है नहीं शुद्ध पेयजल, सिंचाई, अस्पताल, और न ही शिक्षा की समुचित व्यवस्था है। जबकि पूरे कैमूर जिले के चारों विधानसभा की बात करें तो 30 वर्षों में चैनपुर विधानसभा के विधायक सबसे अधिक समय तक मंत्री रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि चैनपुर विधानसभा के जो भी विधायक हुए उन्होंने अपना विकास किया न की क्षेत्र का विकास किया।