MADHUBANI / BISFI :
खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में महादलित दलित एवं अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत शिक्षा सेवा, तालीमी मरगज की रिक्त होने के बाद भी बहाली नहीं होने पर प्रखंड क्षेत्र के महादलित में एवं अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग में आक्रोश देखा जा रहा। जानकारी हो कि पूरे जिले में शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरगज की बहाली की जा रही है, लेकिन प्रखंड में रिक्ति शून्य कर दिया गया है, जबकि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता मधुबनी के को पत्र के माध्यम से मृत्यु एवं कार्य मुक्त, पद त्याग करने वाले की सूची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उपलब्ध करा दिया गया था, जिसमें कुल 24 टोला सेवक तालीमी मरगज मृत्यु, कार्य र्मुक्ति, त्यागपत्र दे चुके हैं।
इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चहुटा अंचल के द्वारा दिया गया। प्रतिवेदन के अनुसार कुल स्वीकृत बाल टीएस 34 एवं टीएम 30 कार्यरत बल, जबकि रिक्त पद टीएस 10, टीएम 22 है। अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार राम, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास ठाकुर, माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने एक पत्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी को पुन रोस्टर तैयार कर बिस्फी प्रखंड में भी शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरगज की बहाली करने की मांग किया है।