MADHUBANI / BABUBARHI :
खबर दस्तक
मधुबनी/बाबूबरही :
मधुबनी जिले के बाबूबरही के पूर्वी बाजार अवस्थित बालू गिट्टी गद्दी से गुरुवार की रात महिंद्रा ट्रैक्टर, जिसका रेजिस्ट्रेशन नंबर-बीअर32जीबी-1053 है, वो चोरी हो गई। इसको लेकर बाबूबरही बाजार निवासी राजेश रंजन उर्फ मिंटू ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
जिसमें कहा है कि ये अपने दो ट्रैक्टर को बालू गिट्टी गद्दी पर लगा रखा था, किंतु रात को लगभग 12बजे के बाद इसमें से एक नई गाड़ी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी होने की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा की फुटेज के आधार पर वारदात के पर्दाफाश का प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है।