MADHUBANI / PHULPARAS NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी/फुलपरास
मधुबनी जिले के नरहिया थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर स्थानीय बाजार के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो सगे भाईयों का रौंद दिया। हादसे में बड़े भाई की मौत,छोटा भाई गंभीर रूप से ज़ख्मी है। मृतक की पहचान सुपौल जिला के नदी थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव निवासी स्व. सुकदेव मंडल के पुत्र इंद्रजीत कुमार मंडल (28वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि मृतक का छोटे भाई रामअशीष कुमार मंडल(22 वर्ष) जख्मी हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अपने छोटे भाई के साथ बाइक सवार होकर दरभंगा से अपने घर नदी थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव जा रहे थे, इसी दौरान नरहिया थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर नरहिया बाजार के निकट तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनके बाइक में पिछे से जोरदार ठोकर मारकर स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
दुर्घटना के बाद बाइक सवार दोनों भाई बेहोशी की हालत में सड़क पर गिर गए और घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी संख्या में भीड़ लग गई। मौके पर लोगों की मदद से डायल 112 नंबर की पुलिस ने दोनों भाईयों को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बड़े भाई इंद्रजीत कुमार मंडल को मृत घोषित कर दिया है, और छोटे भाई रामअशीष कुमार मंडल का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है, जिन्हें चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया गया है।
दुर्घटना की सूचना पर नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटना का जायजा लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त कर लिया और मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर रहा था।
इधर दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों में चीख-पुकार मच गया।