MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
मधुबनी जिले के खजौली में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत प्रखंड के एक लाभुक को स्थानीय एसबीआई शाखा द्वारा गुरुवार को दो लाख रुपये की बीमित राशि प्रदान की गई। राशि पाकर बीमित व्यक्ति के स्वजन काफी खुश थे। उन्हें स्थानीय एसबीआई शाखा के प्रबंधक शम्भु कुमार के द्वारा राशि प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि खजौली थाना क्षेत्र के इनरवा पंचायत के मनियरवा ग्राम के वार्ड सात निवासी रामदेव यादव की पत्नी संगीता देवी देवी(34) का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत ग्राहक सेवा केन्द्र बेहटा के संचालक अनिल कुमार सिंह द्वारा बीमा किया गया था। उन्हें 436 रुपये वार्षिक उक्त योजना के तहत जमा करना पड़ता था। बीमित व्यक्ति के असामयिक निधन पश्चात उनके स्वजन को यह राशि दी गई। शाखा प्रबंधक ने इस अवसर अधिकाधिक लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।
इस मौके पर शाखा के फील्ड मैनेजर अभय कुमार, कैशियर देवेन्द्र कुमार, बैंक सहायक दीपक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।