MADHUBANI NEWS :
सबको घर घर शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ पहुंचाने की गारंटी करे प्रधानमंत्री : दिलीप झा
खबर दस्तक
मधुबनी :
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मोदी जी जीवन में अपने पत्नी को कभी सिंदूर नहीं दे पाए और दुसरे के पत्नियों को सिंदूर भेज रहे हैं। मोदी जी को थोड़ी भी शर्म नहीं आती है। भला मोदी जी सिंदूर का महत्व नहीं जानते, यह बहुत ही पवित्र चीज़ है, जो पति अपनी पत्नी को ही भेंट करता है।
प्रधानमंत्री का घटिया मानसिकता से स्तब्ध हूं। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि देश में कोई नपुंसक नहीं है, जो मोदी का सिंदूर ले जाए। मोदी जी आप साल में दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किए थे, आज अगर आप रोजगार दिए रहते, तो बाइस करोड़ लोगों को रोजगार मिल जाता और वह अपने पत्नी के लिए सिंदूर जीवन खुशियों से भर देता।
मौके पर सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने कहा कि सिंदूर पवित्र माना जाता है और महिलाएं इसे अपने पति के लिए लगाते हैं। मोदी इस तरह की बातें करते हैं कि जैसे हर महिला के पति हैं। मोदी जी सिंदूर की पवित्रता को जानते हैं, तो अपनी पत्नी को सिंदूर क्यों नहीं देते। प्रधानमंत्री जी अगर सिंदूर देना चाहते हैं, तो सबको घर घर शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य पहुंचाने का काम करें। प्रधानमंत्री पुलवामा से लेकर पहलगाम विफलता को छुपाने के लिए इस तरह ओछी राजनीति कर रहे हैं। भाजपा के नेता हाईवे धाकड़ घटना का अंजाम देते हैं।
वहीं, सीपीएम जिला कमिटि सदस्य शशिशेखर सहलैता ने कहा कि मोदी जी पहलगाम आतंकवादियों को पकड़ने में विफल रहे। देश में आतंकी पांच सो से अधिक पैदल आया और पहलगाम घटना को अंजाम दिया। दुसरे तरफ़ मोदी जी अमेरिकी दादागिरी के आगे घुटने टेक दिए। मोदी जी को बिहार चुनाव में दाल गलने वाला नहीं है। जनता सब समझती है और इस बार बिहार में इंडिया महागठबंधन दलों की सरकार बनेगी।
इस मौके पर सीपीएम के कैलाश पासवान, रेखा देवी, बीबी खातून, रीणा पासवान मौजूद थे।