MADHUBANI NEWS
खबर दस्तक
मधुबनी / फुलपरास:
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) फुलपरास लोकल कमिटी की बैठक मुरली में आयोजित हुई, जिस बैठक की अध्यक्षता मो तैयब ने किया।
इस बैठक में सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव के मौजूदगी में कई अहम निर्णय लिया गया।
मौके पर सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सीपीएम जोरदार आंदोलन चलाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, प्रशासन की मनमानी, अवैध शराब बिक्री,बढ़ते अपराध, किसानों को समय पर बीज, खाद्य, पानी, सभी परिवार को 35 किलों अनाज जैसे सवालों पर सीपीएम जोरदार आंदोलन करेगी। यादव ने कहा कि जयनगर के प्रशासन जानबूझकर हमारे सीपीएम सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद को फसाने का गलत कोशिश किया जा रहा। बैठक में सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य रामनरेश यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी की फौज खड़ी हो गई है, डबल इंजन सरकार के पास रोजगार के लिए कोई ठोस नीति नहीं है।
सीपीएम नेता उमेश राय ने कहा कि बिहार को बेहतर बनाने के लिए नीतीश मोदी जी को सत्ता से बाहर निकाल कर बिहार का विकास हो सकता है।
इस बैठक में विजय पासवान, बबिता राय, अंजू देवी, रामकृष्ण यादव, विद्यानंद शास्त्री, सोभा साहु, चन्द्र जीत रमण, मुजी पासवान, दुखन मंडल, राम अधीन मंडल बैठक में निर्णय लिया कि सभी ब्रांच का सम्मेलन, लोकल कमिटी का सम्मेलन किया जाएगा।