MADHUBANI / BABUBARHI NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी / बाबूबरही :
मधुबनी जिले में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जिले के बाबूबरही प्रखंड के भूपट्टी गैस गोदाम से नाथपट्टी तक की सड़क तालाब में बदल गई है। भूपट्टी न्यू हाट चौक के पास करीब 100 मीटर तक एक से डेढ़ फीट पानी जमा हो गया है। गंदे पानी में राहगीर बार-बार गिर रहे हैं। लोग किसी तरह इस सड़क से गुजर रहे हैं। सड़क की लंबाई करीब 8 से 9 किलोमीटर है। पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। यह समझना मुश्किल है कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है। भूपट्टी के बाद खरगबनी, बेला और देवरा सोनमती गांव में भी सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। गड्ढों में पानी भरने से सड़कें और खतरनाक हो गई हैं। यह सड़क लदनियां और बाबूबरही प्रखंड को जोड़ती है। दर्जनों गांवों के लोग इसी रास्ते से रोजमर्रा के काम के लिए आते-जाते हैं। हालत इतनी खराब हो गई है कि इस सड़क का नाम सुनते ही लोग डरने लगे हैं। इसके बावजूद लोग प्रखंड, अंचल, थाना, अस्पताल, मुख्य बाजार बाबूबरही और जिला कार्यालय जाने के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं।सड़क किनारे नाले की व्यवस्था नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। अगर पानी नहीं निकाला गया तो गंदगी से बीमारियां फैल सकती हैं। बारिश का मौसम अभी बाकी है। ऐसे में हालात और बिगड़ सकते हैं। सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाएगा। जनप्रतिनिधि और अधिकारी चुप हैं। लोग जैसे-तैसे इस सड़क से आना-जाना कर रहे हैं। किसी भी स्तर पर सड़क की सुध नहीं ली जा रही है। आसपास के लोगों की जिंदगी मुश्किल में है।