KHABAR DASTAK / MADHUBANI/ EDUCATION NEWS :
खबर दस्तक / मधुबनी :
सीबीसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें जिले के डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल बसुआरा मधुबनी के सभी छात्र/छात्राओं ने शत्-प्रतिशत सफलता प्राप्त की।
दसवीं बोर्ड में कुल 34 बच्चे शामिल थे, जिसमें 06 बच्चों को 90 से 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। 13 बच्चों को 80 से 89 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ एवं 08 बच्चों को 70 से 79.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। जिसमें आकाश कुमार ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना। अनन्या प्रसाद ने 94.2 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भव्या रॉय 93 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। आर्यन कुमार गुप्ता ने 91.8 प्रतिशत अंक, कुमार सान्तनु ने 90.6 प्रतिशत अंक, अनामिका कुमारी ने 90.4 प्रतिशत अंक लाकर उच्च तालिका में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त किया।
वहीं, 12वीं बोर्ड विज्ञान संकाय सत्या सिद्धि ने 85.6 प्रतिशत, आयुषी झा 85.4, मुस्कान कुमारी ने 83 प्रतिशत, कुमार प्रियांशु ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। परीक्षाफल घोषणा के साथ ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके द्वारा गुरूजनों का आर्शीवाद प्राप्त करते हुए विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, शैक्षणिक निदेशक सुमन शेखर झा, प्रबंध निदेशक आदित्य आनंद, प्राचार्य प्रशांत कुमार गुप्ता एवं शिक्षकगण शिल्पी भदानी (गणित), संजीव कुमार सिंह (हिंदी), संतोष कुमार चौधरी (भौतिकी), निलांजन चक्रवर्ती (जीव विज्ञान), आकांश मिश्रा (रसायन विज्ञान), सौविक मल्लिक (सामाजिक अध्ययन), रक्तिम देवनाथ (अंग्रजी), अमरनाथ झा (संस्कृत) एवं अन्य सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं इन छात्र-छात्राओं की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि हम अत्यंत गर्व के साथ सीबीएसई परीक्षा में आपकी उत्कृष्ट सफलता की घोषणा करते हैं। यह उपलब्धि हमारे प्रतिभाशाली छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के अटूट मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। आपकी लगन और प्रतिबद्धता ने इस गौरवशाली सफलता को संभव बनाया है। यह उपलब्धि आपकी शिक्षा यात्रा में एक मजबूत आधार है और आगे भी नए कीर्तिमान स्थापित करने की प्रेरणा देती रहेगी।