KHABAR DASTAK/ MADHUBANI NEWS :
खबर दस्तक / मधुबनी :
रिजिनल सेकेंडरी स्कूल, मधुबनी की छात्रा प्राची लडिया ने 12वीं साइंस में सीबीएसई की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यालय में पहला स्थान पाकर परचम लहराया है। प्राची ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां अनुपलता देवी लाडिया, पिता आनंद कुमार लाडिया एवं विद्यालय के शिक्षकों को देती है। प्राची ने बताया कि आगे वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए जेई की तैयारी शुरू कर दी है।

- प्राची लाडिया ने सीबीएसई 12वीं विज्ञान की परीक्षा में परचम लहराया
- मान्या श्री ने सीबीएसई 12वीं विज्ञान की परीक्षा में 78 प्रतिशत अंक किया प्राप्त
वहीं, रिजिनल सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मान्या श्री ने सीबीएसई 12वीं विज्ञान की परीक्षा में 78 प्रतिशत अंक लाया है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने दादी, माता-पिता, बहन एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को देती है। मान्या ने बताया कि वह आगे लॉ की पढ़ाई करेगी। इसके लिए क्लैट की परीक्षा उत्तीर्ण किया है।