KHABAR DASTAK / MADHUBANI /HEALTH NEWS :
खबर दस्तक / मधुबनी :
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस मधुबनी मेडिकल कॉलेज के प्रांगण मे अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद डॉ. फैयाज अहमद के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा में नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करते हुए सांसद डॉ. अहमद ने कहा कि किसी भी मरीज के देखभाल करने में नर्सों का योगदान बहुत बड़ा होता है। एक कुशल नर्स रोगी के देखभाल कर उसके साथ भावनात्मक समर्थन प्रदान कर रोगी के रोग को सहज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर लैंप लाइटिंग सेरमनी किया गया। छात्रों को उनके अच्छे कौशल और प्रदर्शन के लिए उनको सम्मानित किया गया और उन्हें अपने शिक्षा पे ध्यान देने की हिदायत दी गई।
कार्यक्रम मे डायरेक्टर डॉ. निकहत रियाजी, निदेशक आसिफ अहमद, प्रबंध निदेशक तौसीफ अहमद ने कहा कि किसी भी अस्पताल में बिना सक्षम नर्स से नहीं चल सकता है। चिकित्सक इलाज करते है, लेकिन नर्स मरीजों के देखभाल कर उसको समय से सभी तरह की दावा देकर स्वास्थ्य होने में योगदान देती है। कार्यकारिणी डायरेक्टर असीम जफर, प्राचार्य डॉ. मंजूर अहमद ठोकर, नर्सिंग के प्राचार्य अनिता ज्योति चिल्ली और वित्त ऑफिसर धीरज कुमार ने भी भाग लिया।