KHABAR DASTAK / MADHUBANI / PHULPARAS :
खबर दस्तक / मधुबनी / फुलपरास :
मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय बाजार में पिछले माह सिविल सर्जन द्वारा अनियमितता का आरोप लगाते हुए सील किए गए एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को कार्यपालक दंडाधिकारी अमित कुमार व पीएचसी प्रभारी डॉ फयाज आलम के उपस्थित में फिर से खोल दिया गया है।
इस बात की जानकारी जांच अधिकारी ने देते हुए बताया कि जिला पदाधिकारी सह जिला समुचित प्राधिकार पीसीएंड पीएनडीटी ने अपने आदेश में बताए हैं कि स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर जांच की गई थी, जिसमें सेंटर बंद था और चिकित्सक व कर्मी नहीं था। जिसके जबाव में संचालक ने बताया कि किसी कार्य से अन्यत्र चलें गए थे, जिस कारण उस दिन सेंटर को बंद कर दिया गया था। सेंटर बंद के कारण चिकित्सक एवं कर्मचारी नहीं आए थे, साथ ही संचालक ने सभी कागजात प्रस्तुत किए, जो सही था।
इस बाबत जिला पदाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को सील करने वाले सभी अधिकारी सेंटर पर पहुंच कर ताला खुलवा कर अल्ट्रासाउंड सेंटर में मरीजों के लिए जांच शुरू करवा दिये है।