KHABAR DASTAK / MADHUBANI / JAINAGAR :
खबर दस्तक / मधुबनी / जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष नित्यानन्द झा ने देश के गौरव व भारतीय सेना के कर्नल सोफिया कुरैशी तथा विदेश सचिव विक्रम मिसरी के खिलाफ सोशल मिडिया पर चलाये जा रहे अशोभनीय अभियान की कडी़ निन्दा करते हुये इसमे शामिल अवांछितो के विरुद्ध कानूनी कारवाई की मांग की है।
इस सम्बंध मे जारी एक बयान मे उन्होने कहा है कि कर्नल सोफिया हो या वरिष्ठ अधिकारी विक्रम मिसरी, दोनो ने अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन मात्र किया है। इसलिये उनकी आलोचना देश के हित मे नही माना जा सकता है। जो लोग उनके कार्यो से संतुष्ट नही है, उन्हे सरकार से सवाल करना चाहिये। बयान मे उन्होने ऐसे अवांछित तत्वो के विरुद्ध अभियान चलाकर उचित कानूनी कारवाई की मांग की है।