KHABAR DASTAK / MADHUBANI / PHULPARAS NEWS :
खबर दस्तक / मधुबनी / फुलपरास :
मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार बाजार के दुर्गास्थान पोखरा में लोगों ने मंगलवार सुबह एक शव को तैरता हुआ देखा, जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर तालाब में उबालता शव को बाहर निकाल कर गांव के गणमान्य लोगों के उपस्थित में पंचनामा बना कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिए हैं।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि शव को डूबे दो से तीन दिन हो गए थे, जिसे तालाब में उबलने पर लोगों की नजर पड़ी है। मृतक की पहचान कालापट्टी पंचायत के कटवासा मुसहरी टोल निवासी स्व अगहनू सदाय का 38वर्षीय पुत्र बेचन सदाय के रूप में हुआ है। इस शव मिलने के बाबत थाना में एक यूडी केश दर्ज करने की बात थानाध्यक्ष ने बताई है। इधर स्थानीय लोगों में चर्चा है कि युवक को हत्या कर तालाब में फेंक दिया गया है।