KHABAR DASTAK / MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
पटना / जयनगर :
जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में दरभंगा परिक्षेत्र के अंतर्गत क्रियान्वित पचास करोड़ रुपये से अधिक लागत की योजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को सिंचाई भवन, पटना के सभा कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान मधुबनी जिले के जयनगर स्थित कमला नदी पर निर्मित वियर को बराज में रूपांतरित करने की योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। प्रधान सचिव ने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए स्पष्ट किया कि कार्य वर्षा से पूर्व यथासंभव पूर्ण हो, ताकि बरसात के दौरान कोई रुकावट न आए। उन्होंने संबंधित अभियंताओं को निर्माण कार्य की नियमित निगरानी और तकनीकी निर्देशों के कड़ाई से अनुपालन का निर्देश दिया।
बैठक में अपर सचिव नवीन, मुख्य अभियंता (योजना एवं मॉनिटरिंग), ब्रजेश मोहन,मुख्य अभियंता (सिंचाई सृजन), शम्स परवेज सहित विभागीय पदाधिकारीगण, कार्यपालक अभियंता एवं संवेदकगण उपस्थित थे।