MADHUBANI / KHAJUALI NEWS :
मधुबनी / खजौली :
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले प्रखंड के कर्मियों एवं पदाधिकारियों को मंगलवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ लवली कुमारी द्वारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र वितरण को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीपीओ सदर टू मनोज कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य को निर्विघ्न संपन्न करवाना एक बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। इस कार्य में लगे सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों के आपसी समन्वय व सहयोग से ही इसको सुगमतापूर्वक संपन्न किया जाता है।
वहीं थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के समय के अपने अनुभवों को सांझा किया। इसके सफल आयोजन में संलग्न सभी कर्मियों को बधाई दी, जबकि सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी लवली कुमारी ने कहा कि बेहतर कार्य करने वालों का सम्मान जरुरी है। इससे कार्य करने वालों में उत्साह बढ़ता है। उन्होने कहा कि अगर टीम भावना से कार्य की जाए, तो बड़े से बड़े जटिल कार्यों को सुगमता से किया जा सकता है। इस दौरान 150 से अधिक प्रखंड स्तरीय विभिन्न कोषांग के कर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रभारी बीईओ हितेश भार्गब, एसआई मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, एसआई निधि कुमारी, एएसआई सुरेंद्र चौधरी सहित अन्य कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे।