MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी / खजौली :
पिछले कुछ दिनों से भगवान भास्कर की रौद्र रूप के कारण जनजीवन खासे प्रभाती हो रहा है। स्थिती यह हैं कि भगवान भास्कर की प्रचंड रूप के कारण पड़ने बाली भीषण गर्मी ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दिया है। सुबह 9बजे के बाद से शाम 5बजे तक लोग चेहरा और शरीर ढंककर ही बाहर निकल रहे हैं। तेज धूप और गर्म हवा से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, फिर भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। लगातर बढ़ रही भीषण गर्मी व इस चिलचिलाती धूप में दिहाड़ी मजदूर, टोटो, ई-रिक्शा चालक और छोटे दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान हैं। दिनभर गर्म हवा चलने से लोगों की हालत खराब हो रही है। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। लोग जरूरी काम से ही बाहर निकलते हैं।