MADHUBANI / INDO – NEPAL / SSB NEWS :
मधुबनी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी की “ई कंपनी पिपरौन” की बी० ओ० पी० द्वारा भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नाका ड्यूटी के दौरान दिनांक 12 मई, 2025 को प्रातः लगभग 03:50 बजे तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल किया गया। यह कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या-284/02 से लगभग 500 मीटर भारत की ओर की गई। नाका पार्टी द्वारा नेपाल से भारत में अवैध रूप से लाई जा रही शराब एवं अन्य सामग्री को जब्त किया गया।
- जब्त वस्तुएं निम्नलिखित है :
1). देशी नेपाली शराब (सोफी) की 1200 बोतल (प्रत्येक 300 मिलीलीटर) – कुल 360 लीटर
2). मोटरसाइकिल – हीरो स्प्लेंडर प्लस
3). मोबाइल फोन (सिम सहित) – 02 (दो)
- गिरफ्तार तस्करों का विवरण :
1). राकेश यादव, आयु- 27 वर्ष, पिता का नाम-राम हरदय यादव, ग्राम-उमगांव, थाना- हरलाखी, जिला-मधुबनी, बिहार
2). अभिषेक कुमार यादव, आयु-28 वर्ष, पिता का नाम-स्व० संतोष यादव, ग्राम-जाठी, थाना-जाठी, जिला-धनुषा, नगरायण नगरपालिका, नेपाल।
- जब्त की गई सामग्री को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित थाना हरलाखी को सुपुर्द किया जा रहा है।
इस बाबत कमांडेंट, गोविंद सिंह भंडारी, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने बताया कि बल सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता से निगरानी कर रहा है और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। यह सफलता बल के जवानों की सतर्कता, निष्ठा एवं त्वरित कार्रवाई का परिणाम है।