MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी / जयनगर ( पप्पू कुमार पुर्वे ) :
मधुबनी जिला के जयनगर शहर के पटना गद्दी चौक स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्व० हरि बाबू की पांचवीं पूण्य तिथि पर उनकी स्मृति में पुत्र शेखर गुप्ता के द्वारा विद्यालय के प्रथम तल के भवन का लोकार्पण स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद, जिला पार्षद अंजली कुमारी मंडल, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, वरिष्ठ कांग्रेस विशम्भर पूर्वे, दिनेश वर्मा सहित अन्य अतिथियों ने किया।
- स्थानीय विधायक, जिला पार्षद, पूर्व एमएलसी समेत अन्य कई रहे मौजूद
वक्ताओं ने स्व० हरि प्रसाद गुप्ता के द्वारा सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में किये गये योगदान की चर्चा करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन श्याम किशोर सिंह ने किया।
विद्यालय के संरक्षक शेखर गुप्ता, मैथिली साहित्य अकादमी पुरष्कार से सम्मानित कथाकार डॉ० वीरेंद्र झा, नीलेश सिंह, प्रो. कृष्ण कुमार झा, विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार मिश्र समेत अन्य कई गणमान्य सहित आम जन मौजूद थे।