MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी / लदनियां ( रामकुमार यादव )
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के एक मात्र घरेलू व्यवसायिक बाजार के मुख्य सड़क से अतिक्रमण मुक्ति अभियान पर ग्रहण लग गया है।
आलम यह है कि बाजार का मुख्य चौराहा गांधी चौक एवं गांधी चौक से थाना होते हुए चोर बाजार के रास्ते नेपाल सीमा तक जाने वाली सड़क पर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा बेतरतीब ढंग से सड़क का अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण एक छोटी चौपहिया वाहन गुजरने पर भी घंटों जाम लग जाता है।
ज्ञात हो कि उक्त सड़क मार्ग से थाना, प्रखंड, अंचल एवं एसएसबी के अधिकारियों का आना-जाना भी लगा रहता है। लोगों के अनुसार सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से स्थानीय दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण के कारण जाम का नजारा देखने को मिलता है। स्थानीय लोगों ने दर्जनों बार मोबाइल पर अंचल अधिकारी को अतिक्रमण की सूचना दी है, परंतु अंचल कार्यालय उक्त मार्ग से अतिक्रमण हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इतना ही नहीं मुख्य बाजार के बेसकिमती सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को भी हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है, जबकि अवैध कब्जा से मुक्ति हेतु अनेकों वाद अंचल कार्यालय में लंबित है। फिलहाल भी बेरोकटोक अतिक्रमण जारी है।
अंचल अधिकारी के उक्त रवैया से आम लोगों में एक ओर जहां आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर भू माफिया से सांठगांठ का आरोप भी। लोगों ने बताया कि अंचलाधिकारी के उक्त व्यवहार से झुब्ध लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी के यहां भी वाद दायर किया, परंतु उसका भी परिणाम शुन्य ही रहा। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के इस रवैए से लगता है कि भू माफिया को राजनेताओं का बर्दाश्त प्राप्त है।