MADHUBANI / MADHWAPUR / BORDER / POLICE NEWS :
मधुबनी / मधवापुर ( मन्नी भगत ) :
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए भारत नेपाल बॉर्डर पर इन दिनों सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसको लेकर मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर एक तरफ जहां बोर्डर पर तैनात 48वी वाहिनी, एसएसबी जवान पूरी मुस्तैदी से कड़ी नजर रखे हुए है, तो वही दूसरी तरफ इलाके के साहरघाट थाना पुलिस ने वरीय अधिकारी के निर्देश पर विशेष सघन वाहन चेकिंग अभियान लगातार चला रही है। शुक्रवार की शाम से शुरू चेकिंग अभियान देर रात्रि तक चली। इस दौरान बॉर्डर क्षेत्र से आने जाने वाली सभी छोटे बड़े वाहनों का सघन तलाशी ली गई। सुरक्षा के मद्देनजर व्यक्तियों की पहचान हेतु सभी का आधार कार्ड और गाड़ी की कागजात भी चेक किया गया।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रहे एवं पुलिस की असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनी रहे, संदिग्ध आतंकी की पहचान हो सके, इसको लेकर यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जहां ट्रक, बस सहित बाइक की डिक्की से लेकर कार की डिक्की तक जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी भ्रामक जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यक से अपवाह फैलाने से बचे। पुलिस प्रशासन आमजनों की सुरक्षा के लिए तत्पर है।
मालूम हो कि पहलगाम हमला के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की गयी है। ऑपरेशन सिंदूर लांच करने के बाद से भारत व पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इसी को लेकर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सुरक्षा के तमाम इंतजामों के साथ लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। इस अभियान में एसआई हर्ष राज और कृष्ण कुमार समेत अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे।