MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी / खजौली ( मिथिलेश कुमार यादव ) :
बिहार राज्य पंचायत सचिव महासंघ एवं बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी महासंघ पटना के आह्वान पर पंचायत एवं हल्का में पदस्थापित पंचायत सचिव तथा राजस्व कर्मचारी अपने नौ सूत्री और 17 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे आमजन की परेशानी बढ़ गई है। पंचायत सचिव एवं राजस्व हल्का से जुड़े लोगों का कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। लोग जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, जाति, आय, आवासीय बनवाने सहित अन्य आवश्यक कार्यों को लेकर पंचायत भवन तथा हल्का कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, किन्तु उन्हें वहां कोई भी कर्मी नहीं मिल रहा है। इस भीषण गर्मी में भी प्रखंड के विभिन्न दूर-दराज गांव से लोग राजस्व कार्यालय आते हैं और निराश होकर लौट जाते हैं।