MADHUBANI / ELECTION NEWS :
मधुबनी :
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के प्रारंभिक तैयारी, ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच आदि निर्वाचन कार्यों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए का प्रशिक्षण दिनांक 13/05/2025 को जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान,सरदार पटेल मार्ग पटना में आयोजित है। अतः प्रशिक्षण में भाग लेने वाले बीएलए की सूची अविलंब भेजना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत ईवीएम का प्रथम स्तरीय जांच दिनांक 23/5/2025 से प्रारंभ होकर दिनांक 12/6/2025 तक किया जाना है। उन्होंने कहा कि प्राप्त निर्देश के आलोक में एफएलसी के क्रम में यदि किसी भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि किसी तिथि को अनुपस्थित रहते हैं, तो इसकी लिखित सूचना संबंधित राजनीतिक दल के जिला इकाई के साथ-साथ राज्य इकाई को भी दैनिक रूप से दी जानी है। उन्होंने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को एफएलसी से संबंधित आयोग से प्राप्त मैन्युअल उपलब्ध कराई जा रही है। अनुरोध है कि उपलब्ध कराए गए मैनुअल को अच्छी से अध्ययन कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि अपने बीएलए को वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी भी उपलब्ध कराए, ताकि वह मतदाताओं को इसके संबंध में जागरूक कर सके। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक वोटर हेल्पलाइन ऐप का उपयोग करते हुए अहर्ता पूर्ण करने वाले छुटे हुए निर्वाचको का दावा आपत्ति प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकांश मतदाता अपना नाम नगर निकाय के अंतर्गत पंजीकृत करवा लेने के पश्चात भी अपने पैतृक स्थान पर भी अपना नाम मतदाता सूची से नहीं हटवाते हैं। अतः अपने-अपने बीएलए के माध्यम से इसकी जांच करवाते हुए मतदाताओं को जागरूक करेंगे कि मतदाता सूची में कहीं एक ही स्थान पर ही अपना नाम दर्ज करवाए। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि 18-19 आयु वर्ग के छूटे हुए मतदाताओं के पंजीकरण एवं महिला पुरुषों के लिंगानुपात जनसंख्या के लिंगानुपात के समतुल्य करने के प्रयास में सहयोग करें।
दिव्यांगों की पहचान कर उनको पंजीकृत करने में भी सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केदो पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु निर्वाचकों के बीच अपने स्तर से भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि दिनांक 07/01/2025 को हुए अंतिम प्रकाशन की मतदाता सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध है। अतः अविलंब जिला निर्वाचन कार्यालय से मतदाता सूची प्राप्त कर ली जाए, जिसके आधार पर अपने बूथ लेवल एजेंट के सहयोग से अपेक्षित दावा आपत्ति से ससमय प्राप्त करने में सहयोग करें। एनआरआई की पहचान कर उनके नाम पंजीकृत करने हेतु भी प्रयास में सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने कहा की मृत एवं स्थानांतरित निर्वाचकों के नाम नियमानुसार विलोपित करने में अपने बीएलओ के माध्यम से सहयोग करें, ताकि निर्वाचन सूची की शुद्धता में अपेक्षित वृद्धि हो सके।
उक्त बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत भूषण सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।