MADHUBANI / BENIPATTI NEWS :
मधुबनी / बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के दुर्गा स्थान उच्चैठ स्थित कालिदास विद्यापति साइंस महाविद्यालय का क्लास रूम जर्जर अवस्था में है। भवन के ऊपर एस्बेस्टस है, जो टूटी हुई है। वर्षा के दिनों में तो छत से पानी गिरने के बाद क्लास रूम जलमग्न हो जाता है। शिक्षक बड़ी मुश्किल से छात्रों को पढ़ाते हैं, उन्हें हमेशा डर बना रहता है। डेस्क और बेंच भी टूटी हुई है और सभी रूम में साफ सफाई का घोर अभाव है। टूटी हुई खिड़की से जंगली कीड़े और सांप आने की डर बनी रहता है। उक्त जानकारी देते हुए छात्र सुजीत कुमार, राजा कुमार, छोटी कुमारी, खुशी कुमारी और नेहा कुमारी समेत दर्जनों छात्रों ने बताया कि इसी जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर है। इस भीषण गर्मी में न तो पंखा ठीक से चलता है और नहीं ठंडा पानी की व्यवस्था है। छात्रों ने कहा कि पंखा भी अपने स्तर से ठीक कर चलाते है। लेकिन बिजली वायरिंग इधर उधर तार लटकी हुई है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस समस्या को लेकर प्रिंसिपल को अवगत भी कराया गया है, बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
- भीषण गर्मी में न तो पंखा ठीक से चलता है और ना ही पीने योग्य ठंडा पानी का व्यवस्था
- एडमिशन के वक्त सभी छात्रों से लिया जाता है डेवलपमेंट फीस, फिर भी कॉलेज का विकास नहीं
वही छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने बताया कि छात्रों को पठन-पाठन में काफी समस्या होती है। इस महाविद्यालय में करीब दस हजार से अधिक छात्र छात्राएं नामांकित है। लेकिन भवन नहीं है, जिसके कारण जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर सभी छात्रों से कॉलेज द्वारा डेवलपमेंट फीस लिया जाता है।लेकिन छात्रों को पानी पीने तक की कोई व्यवस्था नहीं है। यदि छात्रों की इस ज्वलंत समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तो छात्र संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस संबंध में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आलोक कुमार पाठक ने बताया कि गर्मी छूटी पड़ने के बाद क्लास रूम को ठीक किया जाएगा। पानी पीने के लिए कॉलेज परिसर में छह चापकल है।