MADHUBANI NEWS :
मधुबनी :
मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पशु क्रूरता निवारण जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिले में पशु क्रूरता की रोकथाम हेतु विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने पशुओं में अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन के उपयोग को लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले के पशुपालकों से अपील किया कि बिना पशु चिकित्सक के सलाह से ऑक्सीटोसिन का अनावश्यक उपयोग नहीं करे, ताकि ऑक्सीटोसिन का पशुओं पर होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके। गौरतलब हो कि आईपीसी की धारा 421 के तहत ऑक्सीटोसिन का दुरुपयोग एक दंडनीय अपराध है। इसे शेड्यूल एच ड्रग में रखा गया है, जिसे बिना पशु चिकित्सक के सलाह से उपयोग करना वर्जित है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि घर का बचा हुआ खाना या अन्य खाद्य पदार्थ पॉलीथिन के थैले में बाहर नहीं फेंके, ताकि पशुओं को इसे खाने से बचाया जा सके उन्होंने कहा कि पशुओं द्वारा प्लास्टिक या पॉलीथिन खा लेने के कारण उनके पेट में यह जमा हो जाता है और पशुओं को पाचन संबंधी बीमारी हो जाती है, जिससे कालांतर में पशुओं की मृत्यु भी हो जाती है।
- जिलाधिकारी ने जिले के पशुपालकों से अपील किया कि बिना पशु चिकित्सक के सलाह से ऑक्सीटोसिन का अनावश्यक उपयोग नहीं करे, ताकि ऑक्सीटोसिन का पशुओं पर होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके
- आईपीसी की धारा 421 के तहत ऑक्सीटोसिन का दुरुपयोग एक दंडनीय अपराध है, जिसका बिना पशु चिकित्सक के सलाह से उपयोग करना है वर्जित
जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अवैध पशु परिवहन, खुले में पशुओं की बिक्री एवं निर्दयता आदि के संबंध में भी कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि बेसहारा पशुओं के टीकाकरण, चिकित्सा एवं देखरेख की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि स्कूलों एवं पंचायत स्तर पर पशु कल्याण के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके लिए एनजीओ एवं स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी भी सुनिश्चित करे।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ० राजेश, नोडल पदाधिकारी पशु क्रूरता निवारण समिति डॉ० राम कुमार सिंह, डॉ० मनीष सहित समिति के सदस्य मिथलेश कुमार पासवान, सुशील कुमार यादव, नीतीश कुमार, विनोद कुमार, संतोष कुमार पासवान, अरुण कुमार यादव, आशीष कुमार झा, राज कुमार साह, गणेश कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।