MADHUBANI / BISFI / EDUCATION NEWS :
मधुबनी / बिस्फी ( राकेश कुमार यादव ) :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के पीएस माधोपुर विद्यालय है, जिसका इस्तिथि बद-से-बदतर इस्थिती में देखी जा रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मनमानी चरम सीमा पर है। विद्यालय प्रधानधायक के द्वारा विभाग के आंख में धूल झोंक कर जम कर भ्रष्टाचार की जा रही है। विद्यालय में मनमानी तरीको से बच्चो का हाजरी बनाने का मामला प्रकाश में आया है, जहां विद्यालय में उपस्थित बच्चो का हाजरी दस बजे तक नहीं बनाया जाता है, जिससे यह प्रतीत होता है की बच्चो की उपस्थिति में धांधली की जा रही है।

बताते चलें कि इस विद्यालय में बच्चो को क्लास रूम में जैसे-तैसे छोड़ कर सभी शिक्षक कार्यालय में बैठ कर मोबाइल चलाते दिखे। विद्यालय के शौचालय खंडहर अवस्था में ताला बंद देखा गया। वहीं विद्यालय एचएम के मिलीभगत से रसौइया के माध्यम से चावल बेचने का फोटो एवं वीडियो वायरल हो रहा है। रसोईया के द्वारा सरकारी चावल को बोड़ा से बोड़ा बदल कर अनाज का चोरी करने की बात सामने आ रहे हैं।
इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश पासवान ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की करवाई की जाएगी।